Cannes Film Festival 2022: Tamannaah Bhatia या Deepika Padukone Red Carpet Look किसका Best | Boldsky

2022-05-18 1

Gorgeous Tamannaah Bhatia, who made a splash with her song 'Baahi' with Badshah, is now making a splash at the Cannes Film Festival. Cannes 2022 has started with a bang. Many Bollywood actresses are rocking Cannes with their glamorous look. After Deepika Padukone's super gorgeous look, the glamorous look of stunning actress Tamannaah Bhatika has come to the fore. Tamannaah has made everyone crazy with her look on the Cannes red carpet.

बादशाह के साथ अपने सॉन्ग 'तबाही' से धूम मचाने वाली गॉर्जियस तमन्ना भाटिया अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं. कान्स 2022 का धमाकेदार तरीके से आगाज हो गया है. कान्स में अपने ग्लैमरस लुक से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस धमाल चमा रही हैं. दीपिका पादुकोण के सुपर गॉर्जियस लुक के बाद स्टनिंग एक्ट्रेस तमन्ना भाटिका का ग्लैमरस लुक सामने आ चुका है. कान्स रेड कारपेट पर तमन्ना ने अपने लुक से हर किसी को क्रेजी कर दिया है.दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में शुमार कान्स के रेड कारपेट पर तमन्ना भाटिया ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइनर बबल गाउन में नजर आईं. तमन्ना के गाउन की स्टाइलिश नेकलाइन और लंबी टेल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोम ड्रेस में तमन्ना का लुक बेहद इलेक्ट्रिफाइंग है. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रामेटिक ड्रेस के साथ अपने मेकअप को भी खास टच दिया.

#CannesFilmFestival2022